रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भाजपा हाईकमान द्वारा हरिद्वार जिला पंचायत सीट के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई हैं। इसी कड़ी में भारापुर जिपं सीट से युवा नेता निर्भय सैनी को चुनाव मैदान में उतारा गया हैं। बताया गया है कि निर्भय सैनी का इस जिला पंचायत क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव हैं। वह गरीबों के हक-हकूक की लड़ाई लड़ते आये हैं और क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनका निराकरण करते हैं। पिछले लंबे समय से वह इस सीट पर अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत कर रहे हैं और पार्टी के जिताउ प्रत्याशी हैं। इसे देखते हुए हाईकमान द्वारा उन पर विश्वास जताया गया। मीडिया से बातचीत के दौरान निर्भय सैनी ने कहा कि यह सीट भारी मतों से जीतकर भाजपा पार्टी की झोली में डालूंगा। उन्होंने कहा कि जनता का हित भाजपा में ही सुरक्षित हैं और सर्व समाज के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। जहां-जहां भी निर्भय सैनी जा रहे हैं, लोग उनका फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत कर रहे हैं। अपनी नुक्कड़-सभाओं के दौरान निर्भय सैनी ने कहा कि इस बार एक मौका जीत के रुप में उन्हें दिया जाये, ताकि इस क्षेत्र को चमन बना सकूं। साथ ही उन्होने कहा कि यहां अनेक ऐसी समस्याएं हैं, जिनका निराकरण पूर्व के जनप्रतिनिधि नहीं कर पाये। जनता से जो वायदे करूंगा, जीत के बाद उन्हें पूरा करेंगे। इस दौरान लोगों ने निर्भय सैनी जिंदाबाद के नारे लगाये।