रुड़की। ( बबलू सैनी ) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा भगवानपुर ब्लॉक के करौंदी गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एलडीएम हरिद्वार, डीडीएम नाबार्ड, किसान यूनियन के प्रतिनिधि, भगवानपुर विधायक समेत आसपास के 8 मुख्य गाँवों के प्रधान और करीब 250 से अधिक किसानों एंड उनके प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न कृषि योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में एसबीआई की पूरी ऋण विभाग की टीम किसानों से रूबरू हुई।
क्षेत्राीय प्रबंधक हरिद्वार द्वारा विधायक ममता राकेश का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण कुमार, मान सिंह द्वारा किसानों को होने वाली समस्याओं का त्वरित निपटारे के उपाय भी बताये गये एवं क्षेत्र 5 के अन्य अधिकारियों द्वारा कृषि कार्ड के सुचारु रुप से नवीनीकरण के फायदों को भी बताया गया। फसल बीमा एंड नाबार्ड के अधिकारियों ने किसानों के जिज्ञासा के जवाब दिए। भगवानपुर की विधायक एवं अन्य प्रतिनिधियों द्वारा इस चौपाल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई एवं अग्राह्य किया गया कि ऐसे रात्री चौपाल का आयोजन हरिद्वार जिला के अन्य गाँव में भी किया जाए ताकि किसानों एवं बैंकों के बीच एक मजबूत रिश्ते को बढावा मिले और पूरे देश का विकास हो। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान सतेंद्र करौंदी, पूर्व प्रधान अनिल चौधरी रुहल्की दयालपुर, डॉक्टर राजेश सैनी, नीरज कुमार, प्रदीप कुमार, सुरेश पाल शास्त्री, ऋषिपाल, विजेंद्र कुमार, सुंदरलाल, मांगेराम सैनी, धूम सिंह सैनी, प्रदीप कुमार, सोमवीर किसान नेता, नवीन सैनी, महिपाल, सरदार सिंह आदि मौजूद रहे।