Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / नव निर्वाचित जिपं अध्यक्ष किरण चौधरी का मानकपुर आदमपुर गांव में हुआ जोरदार स्वागत

नव निर्वाचित जिपं अध्यक्ष किरण चौधरी का मानकपुर आदमपुर गांव में हुआ जोरदार स्वागत

रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) नव-निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी का उनके पैतृक गांव मानकपुर में ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े बजाकर व फूल- मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए जिपं अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो सम्मान दिया, उसे वह कभी नहीं भूल पायेंगे और जो वायदे उन्होंने जनता से किये हैं। उन्हें पूरा करने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। जनता को अब किसी प्रकार की परेशानी नहीं होेने दी जायेगी। इस दौरान उन्होंने भाजपा पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट किया और कहा कि उन्होंने जो भरोसा उन पर जताया हैं, उस पर वह पूरी तरह खरा उतरने का काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश-प्रदेश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भाजपा पार्टी का डंका बज रहा हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इतने बड़े पद पर पहंुच जायेगे, कभी नहीं सोचा था। लेकिन भाजपा पार्टी ने यह संभव कर

दिखाया। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास लेकर आगे बढ़ रही हैं। इस दौरान क्षेत्र व गांव के अनेक गणमान्य लोगों ने फूल-माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया तथा भारत माता की जय, भाजपा पार्टी जिंदाबाद, किरण चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर सरपंच बीरबल सिंह, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. रामपाल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष चन्दन त्यागी, युवा जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी, सुबोध शर्मा, रोहताश आर्य, अंकुश परमार, विपिन गर्ग, डॉ. सुरेश चौधरी, अरविंद प्रधान, प्रधान कुलवीर सिंह, पूर्व प्रधान राजू, चौ. हाकम सिंह, नाथीराम, नेत्रपाल, सोनू, महावीर सिंह चेयरमैन समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share