रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज मखदूमपुर गांव में नव-निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए जिपं अध्यक्ष किरण चैधरी ने कहा कि जिला पंचायत के माध्यम से जनपद के सभी क्षेत्रों का तेजी के साथ विकास कराया जा रहा हैं। सरकार से जो भी योजनाएं आ रही हैं, उन्हें धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि उन्हें आम आदमी के हितों की चिंता हैं और वह सूबे का चहंुमुखी विकास करने में लगे हुये हैं। इस मौके पर नारसन ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि कविन्द्र चैधरी ने कहा कि भाजपा पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री द्वारा जितना विकास उत्तराखण्ड में कराया गया, आज तक नहीं हो पाया। साथ ही उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चैधरी के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि उनके नेतृत्व में जिला पंचायत क्षेत्र विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ेगा। इस दौरान प्रधानाचार्य विजय कुमार प्रधान ने भी अपने विचार रखें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, अशोक कुमार, रामकुमार चैधरी, राजकुमार, कर्ण सिंह, काला पंडित, नरेन्द्र उर्फ सन्नी, चै. राज सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।