रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) लक्सर गन्ना समिति के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रदीप वर्मा का स्थानांतरण रुड़की सहकारी गन्ना विकास परिषद इकबालपुर में हो गया। वहीं उनके स्थान पर रुड़की में तैनात ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक दिग्विजय सिंह को लक्सर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान प्रदीप कुमार वर्मा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक का विदाई समारोह समिति में आयोजित किया गया। इस मौके पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि वास्तव में ही प्रदीप कुमार वर्मा एक ईमानदार और अच्छी छवि के अधिकारी रहे। उनके यहां से जाने का उन्हें दुःख भी हैं और खुशी इस बात की है कि वह सम्मान सहित सरकार की प्रक्रिया के तहत ट्रांसफर होकर जा रहे हैं। उनका कार्यकाल हमेशा याद किया जायेगा। वहीं दूसरी ओर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक दिग्विजय सिंह के कार्यकाल की रुड़की गन्ना विभाग में भूरी-भूरी प्रशंसा की गई ओर उन्हें एक ईमानदार छवि का अच्छा अधिकारी बताया। उन्होंने लक्सर में अपना कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में गन्ना विकास परिषद के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।