रुड़की। ( बबलू सैनी ) 
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु को लेकर वक्फ बोर्ड के नव-नियुक्त सदस्यों और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं ने विश्व प्रसिद्ध दरगाह कलियर शरीफ की दरगाह पर पहुंचकर चादर और फूल चढ़ाएं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वास्थ्य की भी कामना की।


सनद रहे कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य शादाब शम्स, मोहम्मद अनीस, डॉक्टर हसन नूरी, बोर्ड सदस्य ज़िया बानो के पति अली नक्वी और उत्तराखंड भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता कलियर रविवार को कलियर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा दी गई चादर को दरगाह में पेश किया। इस दौरान शादाब शम्स ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जो पंजाब में घटना घटी, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। देश की जनता से पंजाब के मुख्यमंत्री को तत्काल माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की लंबी आयु हो और उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे, इसके लिए आज दरगाह में दुआएं की गई। कहा कि उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड में उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसका निर्वाहन ईमानदारी के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो विकास कार्य किये है, वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथ में चोट लगी है, जिसके लिए उन्होंने उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआएं की। साथ ही कहा कि देश के प्रधानमंत्री पर एक बड़ा संकट आया, लेकिन समय रहते वह टल गया। यह खुदा का बड़ा करम रहा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने अपने देश का लोहा दुनिया में भी मनवाया है। पूरी दुनिया आज मोदी जी का डंका मान रही है। वक्फ बोर्ड के चार सदस्य भी यहां आए हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए दुआएं की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश का बड़े पैमाने पर विकास हुआ और लोगों तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचा, ये अपने आप में सरकार का अहम कदम है। उन्होंने प्रदेश में पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार आने की दुआ भी की, ताकि जो विकास अधूरा है, उसे पूरा किया जा सके। शादाब शम्स ने कहा कि आज जिस तरह से प्रदेश की बागडोर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संभाली और विकास के कार्य किये, उसे जनता पसंद कर रही है। इस मौके पर भाजपा अल्पसंखक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतज़ार हुसैन, जिलाध्यक्ष बहरोज़ आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष अनीस गौड़, प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद मुजस्सिम, प्रदेश महामंत्री गुलफाम शेख, नाज़िम राठी, प्रदेश मंत्री हाजी सलीम अहमद, ज़िला मंत्री शमशाद, नावेद, जमील अहमद, राव अमरीन, फ़राज़, हाजी मुस्तकीम, शमशाद कुरैशी, अज़हर प्रधान, गुलशेर अली, ज़िला महामंत्री राहुल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share