रुड़की। इकबालपुर शुगर मिल के नव- नियुक्त जीएम एडमिनिस्ट्रेशन बीएन चैधरी ने 8 नवंबर को कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शुगर इंडस्ट्री सामाजिक उद्योग हैं। उन्होंने कहा कि कृषि पर आधारित उद्योग जहां भी होगा, वहां सीमित विकास होता हैं। चीनी उद्योग ऐसा उद्योग हैं, जिसका संबंध घर के चूल्हे तक जुड़ा होता हैं। इस उद्योग का चलना न कि मजदूरों, किसानों व समाज के लिए हितकर हैं, बल्कि असल स्थिति से उबारना प्रबन्धक के साथ-साथ किसानों का सहयोग अति आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसान खुशहाल होगा, तो फैक्ट्री भी मजबूत होगी। चीनी मिल और किसान दोनों एक ही गाडी के पहिये हैं, जो एक-दूसरे के बिना नहीं चल सकते। उन्होंने कहा कि केवल चीनी बनाकर लाभ नहीं कमाया जा सकता। बल्कि डिस्टलरी एथनाॅल, बायो फर्टीलाईजर काॅम्प्लैक्स आदि को भी प्राथमिकता से आगे लाना होगा। ताकि मिल को लाभ मिल सके। इस कार्य में ईमानदारी सबसे अहम हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि बीएन चैधरी मूलरुप से फरीदाबाद के रहने वाले हैं और उन्होंने जेके शुगर में 24 वर्षों तक कार्य किया। उन्हें चीनी उद्योग में काम करने का लंबा अनुभव हैं और यहां भी उनके अनुभव का लाभ मिल को मिलेगा। वह अध्यक्ष पंकज गोयल, महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा के साथ मिलकर मिल को तरक्की के मार्ग पर ले जाने का कार्य करेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share