रुड़की। आगामी विधानसभा 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा उत्तराखंड विधानसभा में नये मतदाता पहचान पत्र बनावाये जा रहे हैं। जिनमें मतदाताओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उनके नये मतदाता कार्ड बनाये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता द्वारा रुड़की विधानसभा- 31 के लोगों को नये मतदाता पहचान पत्रों की जानकारी हेतु ई-रिक्शा द्वारा सूचित किया जा रहा है कि 27 नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक सभी नये मतदाता अपने-अपने वोटिंग बूथ पर जाकर बीएलओ से संपर्क कर नये पहचान पत्र बनवा लें ताकि आगामी 2022 के चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि बीएलओ उपलब्ध ना होने पर अपने क्षेत्र की आशा व आंगनबाड़ी बहनों से संपर्क कर मतदाता पत्र बनवाने की प्रक्रिया में भाग लें।
आज सिविल लाइन स्थित सचिन गुप्ता के कार्यालय से इन ई -रिक्शाओं को रुड़की विधानसभा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता, जगदेव सिंह सेखों, मुन्फैत अली, पंकज सोनकर, मोहम्मद साहिल, अजय पंवार, मीर हसन, हेमेंद्र चौधरी, रईस अहमद, लवी त्यागी, हाजी नौशाद अहमद, बालचंद सैनी, सौरभ चौरसिया, रेहान अली, अमित अग्रवाल, मोनू छम्मन, मनीष यादव, डीपी गुप्ता, सुधीर कुमार, विपिन गोयल आदि लोग मौजूद रहे।
उत्तराखंड
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार