रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज सुभाष चंद्र बोस की जयंती गणेशपुर स्थित कन्या पाठशाला में मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति और रोटरी क्लब आरसीसी की अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा रही। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि आजादी की सांस ले रहे हैं। यह सब हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की शहादत का परिणाम है। इस अवसर पर श्रीमती पूजा नंदा ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने हमारे देश को जय हिंद का नारा दिया था। उन्होंने ही आजाद हिंद पफौज में महिलाओं को भी लिया था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुंदर लाल प्रजापति ने सभी छात्रों को सुभाष चंद्र बोस के बताये हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के संस्थापक सत्येंद्र तोमर ने छात्रों को सुभाष चंद्र बोस द्वारा बताएं गये सत्य और ईमानदारी के मार्ग पर चलने को कहा। विद्यालय के संरक्षक डाॅक्टर आईडी कंसल ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने भारत को जनता का नारा दिया था। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता देवी ने सभी छात्रों से वंदे मातरम और जय हिंद के नारे लगवाए। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, श्रीमती पूजा नंदा, संरक्षक डाॅक्टर आईडी कंसल, संस्थापक सत्येंद्र तोमर, प्रबंधक सुंदर लाल प्रजापति, प्रधानाचार्य सरिता देवी, शिक्षिका विजयलक्ष्मी, जिला मंत्री सतीश सैनी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, बबीता, शालिनी गुप्ता, शेफाली आदि मौजूद रहे।