रुड़की। ( बबलू सैनी ) इमलीखेड़ा क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आ रही हैं। बताया गया है कि कलियर नगर पंचायत भवन के बराबर में एक विद्युत पोल खड़ा हैं, जिस पर एक मीटर बॉक्स लगा हैं और उसमें से जो केबिल जा रहा हैं, उसमें कट लगा हुआ हैं, अगर कोई व्यक्ति या जानवर इस कट से टच हो गया, तो उसकी जान जाना स्वाभाविक हैं। वहीं मेहवड़ में भी एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ हैं, उसकी तारबाड भी नहीं कराई गई। जो जमीन से कुछ ही उंचाई पर हैं। यहां भी किसी समय बड़ा हादसा हो सकता हैं। इसके साथ की महमूदपुर में भी पेड़ों के बीच से विद्युत लाईन गुजर रही हैं, जिसमें कभी भी स्पार्किंग होकर आगजनी की कोई बड़ी घटना हो सकती हैं। जगह-जगह इस प्रकार की लापरवाही करना विद्युत विभाग के कर्मियांे की लापरवाह कार्यशैली को दर्शाता हैं। इस संबंध में समाजसेवी लोगों द्वारा विद्युत विभाग के जेई के साथ ही उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक इस संबंध मंे विभाग की ओर से दुरूस्ती का कोई कदम नहीं उठाया गया। ऐसा लग रहा है कि विद्युत विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा हैं। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया और अचानक कोई व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया, तो विद्युत विभाग को लेने के देने पड़ जायेंगे। फिलहाल तो जनहित के लिए इन समस्याओं का निराकरण करना बेहद जरूरी हैं। साथ ही इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ ही डीएम हरिद्वार व उर्जा मंत्री को शिकायती पत्र भेजकर लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही समस्या का हल कराने की मांग की। इन समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हैं।