रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर में आज एनसीसी की जूनियर डिवीजन के प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा प्रभारी नीरज नौटियाल द्वारा बताया गया कि परीक्षा केंद्र पर 103 एनसीसी कैडेट्स ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह के निर्देशन में परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। यह परीक्षा दो चरणों में संपन्न कराई गई, जिसमें पहले चरण में सभी कैडेट्स की लिखित परीक्षा एवं अंतिम चरण में प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा प्रश्न पत्र में एनसीसी इतिहास, ड्रिल, आपदा प्रबंधन, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, फील्ड क्राफ्ट-बैटल क्राफ्ट करेंट अफेयर्स आदि विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए। 84 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह ने परीक्षा संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवाओं का ऐसा संगठन है, जिसका उद्देश्य युवाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता प्रदान करना है। यह आवश्यक है कि एनसीसी में ऐसे युवाओं का चयन किया जाए, जो मानसिक शारीरिक एवं बौद्धिक रूप से स्वस्थ हो और जिनमें अपने देश के प्रति देशभक्ति का जज्बा हो और देशवासियों की सेवा करने का भाव हो। 84 बटालियन के ट्रेनिंग अधीक्षक रवि कपूर ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एनसीसी से प्राप्त प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग द्वारा छात्र कठिन परिश्रम, मजबूत इच्छाशक्ति, स्वस्थ शरीर एवं उत्तम मानसिक क्षमता प्राप्त कर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग देकर अपने जीवन को सार्थक बनाएंगे। परीक्षा के सफल आयोजन में नायब सूबेदार दिलीप सिंह, हवलदार धीरेश चंद, नायक महेश चंद एवं प्रदीप खरोरा मुख्य रुप से मौजूद रहे।