रुड़की।
भारतीय अकैडमी तांशीपुर रुड़की के एनसीसी कैडेटों द्वारा अपने-अपने घरों पर रहकर वृक्षारोपण कार्यक्रम विद्यालय के सहायक एनसीसी अधिकारी अरविंद चौधरी के नेतृत्व में किया गया।
जिसका निर्देशन 84 एनसीसी बटालियन रुड़की के कर्नल कमान अधिकारी राजेंद्र सिंह द्वारा दिया गया। विद्यालय के सभी एनसीसी कैडेट्स ने एक साथ मिलकर अपने-अपने घर व परिवार के साथ वृक्षारोपण किया।
जिसका उद्देश्य देश में लगातार कोरोना महामारी के दौरान आवश्यक रुप से ऑक्सीजन की अति आवश्यकता महसूस हुई, जिसके लिए लोग लगातार प्रयास करते रहे। परंतु यदि पूर्व में उचित मात्रा में वृक्षारोपण किया गया होता, तो आज लगातार प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल गई होती। कैडेट्स को संबोधित करते हुए विद्यालय के सहायक एनसीसी अधिकारी अरविंद चौधरी ने कहा कि प्रत्येक एनसीसी कैडेट देश को दिशा व दशा दिखाने का काम करता है।
इसलिए प्रत्येक कैडेट्स अपने घर पर रहकर वृक्ष लगाएं, जीवन बचाएं, नारा लेकर के खुद व राष्ट्र को समृद्ध एवं सुखी बनाए, इस कामना से स्वयं व अपने परिवार के साथ मिलकर वृक्ष लगाएं। इस अवसर पर विद्यालय के हेडमास्टर जीतेंद्र सिंह, सहायक एनसीसी अधिकारी अरविंद चौधरी द्वारा गूगल मीट के माध्यम से संबोधित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती अनुराधा रमेश सोनवानी भी गूगल मीट कार्यक्रम में उपस्थित रही। वृक्ष लगाने वाले कैडेट्स में लक्ष्य, लकी, दिव्यांशु, रितिका, मनीषा, वंशिका, आकांक्षा आदि मौजूद रहे।