रुड़की।  ( बबलू सैनी ) नवसृजन साहित्यिक संस्था रुड़की द्वारा मातृ दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन सेवंथ-डे एडवेंटिस्ट कॉलेज में विभिन्न राज्यों से आये कवियों ने अपनी कविताओं तथा गजलों से समा बांध। वहीं समस्त स्टाफ नगर साहित्य प्रेमियों व छात्र-छात्राओं ने इसका आनंद लिया। इस दौरान गीत, छंद, व्यंग, हास्य, गजल, शेरो-शायरी की प्रस्तुती दी गई। नवसृजन संस्था के संरक्षक एस.के. पुण्डीर ‘सरित’, समन्वयक एसके सैनी, महासचिव किसलय क्रांतिकरी, उपाध्यक्ष नवीन शरण निश्चल, कोषाध्यक्ष पंकज त्यागी, सौ सिंह सैनी, अनुपमा गुप्ता, प्रतिभा नैथानी, मनीष नैथानी, रमेश चंद नैथानी, दीपिका सैनी, समय सिंह सैनी, एसएस नाग्यान, मनोज सरकार आदि मौजूद रहे। कवि सम्मेलन का आरंभ कवि एसके सैनी द्वारा संस्था का कुलगीत गाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीरज नैथानी व पंकज त्यागी असीम ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिलोन राणा प्रधानाचार्य सैवंथ-डे, मुख्य अतिथि मंगल नसीम, विशिष्ट अतिथि डॉ. आनंद भारद्वाज मुख्य शिक्षा अधिकारी पौडी गढ़वाल ने की। पूजा मसीह, विनीत भारद्वाज, पंकज त्यागी असीम द्वारा इस कार्यक्रम में समा बांध गया। वहीं संरक्षक एसके पुण्डीर ने समापन काव्य पाठ किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share