Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / लोजमो महिला विंग की वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवऋषा सैनी तीनों पीड़िताओं को देगी 51-51 हजार की आर्थिक मदद

लोजमो महिला विंग की वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवऋषा सैनी तीनों पीड़िताओं को देगी 51-51 हजार की आर्थिक मदद

रुड़की।
लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की शेरपुर के चौकीदारों के दोहरे हत्याकांड की पीड़ित विधवाओं व ग्राम लाव्वा के तिहरे हत्याकांड के पीड़ितों की आर्थिक मदद करता आ रहा है। दूसरी ओर मुआवजे की झूठी घोषणा को लेकर मोर्चा दोनों विधायकों मदन कौशिक व प्रदीप बत्रा का विरोध जारी रखे हुए हैं।
मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने बताया कि मोर्चा व नगर के जिम्मेदार लोगों के साथ-साथ महिला मोर्चा भी आर्थिक मदद के लिए आगे आया है, जिसके लिए महिला विंग की वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवऋषा सैनी ने शेरपुर के चौकीदारों स्व. इंदर सिंह सैनी की आश्रित विधवा पुष्पा देवी तथा स्व. मेघराज की आश्रित विधवा रमेशो देवी को 51-51 हजार रुपए तथा लाव्वा के तिहरे हत्याकांड की पीड़िता कु आरती सैनी ( हत्यारे ने जिसके दोनों हाथ काट दिए थे) को भी 51 हजार रुपये देने की घोषणा की है। नवऋषा सैनी का कहना है कि मैं तीनों पीड़िताओं से मिल चुकी हूं। उनकी पीड़ा का मर्म भली-भांति जान गई हूं। ऐसे में मैं सभी के साथ उनकी मदद के लिए आगे आई हूं। मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने बताया कि नवऋषा सैनी की ओर से यह धनराशि तीनों पीड़िताओं को मोर्चा की ओर से 2 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10:30 पितांबर फार्म शेरपुर रुड़की के सभागार में होने वाले कार्यक्रम में दी जाएगी ।‌ कार्यक्रम में मोर्चा के सभी पदाधिकारीयों, ग्राम शाखा अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों तथा शहर के जिम्मेदार लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share