रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) हरिद्वार रोड़ स्थित बढेड़ी राजपूतान में भाकियू (बेदी) के प्रदेश कार्यालय का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाकियू (बेदी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने बड़ी संख्या में ग्रामीणों को यूनियन की सदस्यता ग्रहण कराई। कार्यक्रम में पहंुचने पर ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भाकियू (बेदी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने कहा कि हाईवे में गई किसानों की जमीनों का अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया और न ही किसानों का बकाया गन्ना भुगतान किया गया है। यह सब भाजपा सरकार की लापरवाही हैं। उन्होनंे भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार सिर्फ व्यापारी घरानों की कठपुतली बनकर रह गई हैं। उन्होंने सरकार को चेताया कि या तो सधर जाओ, नहीं होत यूनियन तुम्हें सुधारने का काम करेगी। कहा कि यदि किसानों का भुगतान जल्द नहीं किया जाता, तो यूनियन प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि यूनियन उत्तराखंड के लगभग 10 जिलों में सक्रिय हैं और किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने का कार्य करती आ रही हैं। यदि कहीं पर भी किसान भाइयों का शोषण होता है, तो वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसानों की लड़ाई प्राथमिकता के आधार पर लड़ेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राव मुशर्रफ अली, हाजी राव शानू, राव पप्पू, अकरम अली, राव इमरान, नवाब अली, जावेद, कारी उस्मान, राव फुरकान, तंजीम, मिन्नू कुर्बान, मोबीन, चांदी, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share