रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भाकियू क्रांति (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी सैकड़ों किसानों के साथ आज सहकारी गन्ना विकास समिति इकबालपुर रुड़की पर पहंुचे ओर विभिन्न मांगों को लेकर सोसायटी गेट पर ताला जड़ दिया। इस मौके पर बोलते हुए विकास सिंह सैनी ने कहा कि इस समय गंेहू की बुआई चल रही हैं, किसान परेशान हैं। सोसायटी द्वारा पर्चियां सही समय पर नहीं भेजी जा रही हैं तथा पर्ची के लिए केवल तीन दिन का समय दिया गया हैं, जो पांच दिन का होना चाहिए। किसी किसान के पास लेबर नहीं हैं, तो किसी का वाहन खराब हो जाता हैं, उसके लिए किसान को समय चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि डेढ़ सौ कुंतल तक की पर्चियां दो पखवाड़ों मंे खत्म होनी चाहिए और 300 कुंतल तक की पर्चियां समान रुप से वितरित की जाये। ताकि किसान अपनी दूसरी फसलों की बुआई कर सके। उन्होंने कहा कि पर्ची ओवर लोड होने पर किसान की अगली पर्ची काट दी जाती हैं, जो कानून के खिलाफ हैं। अन्तिम पर्चियां जरूरी हों, तो काटनी चाहिए। किसानों का गन्ना खेतों में सूख रहा हैं। उन्होंने कहा कि सेंटर और गेट दोनों समान रुप से चलाये जायें। सौतेला व्यवहार उनकी यूनियन किसी भी रुप में बर्दाश्त नहीं करेगी। इकबालपुर शुगर मिल से किसानों का गन्ना भुगतान दिलाया जाये, कोर्ट का भी आदेश है कि 14 दिन के बाद किसान को ब्याज सहित भुगतान दिया जाये। मामला बढ़ता देख सोसायटी के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के लिए पुलिस भी मौके पर बुलाई गई। इस दौरान मौके पर मौजूद सहायक गन्ना आयुक्त आशीष नेगी, सचिव सुजेश चन्द्र नवानी ने किसानों से तीन दिन का समय मांगा और किसानों की सभी मांगे मान ली तथा कहा कि वह इसी प्रकार किसान हित को देखते हुए व्यवस्था करेंगे। अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद ही किसान शांत हुये और शाम चार बजे ताला खोला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।