रुड़की। ( बबलू सैनी )
आल इंडिया सूफी संत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. हबीबुर्रहमान नियाज़ी ने दरगाह साबिर पाक में चादर पेश की और मुल्क में अमन-शांति की दुआ की।
जयपुर से पिरान कलियर पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नियाज़ी का प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय शायर व परिषद के राष्ट्रीय सचिव अफ़ज़ल मंगलोरी ने स्वागत किया। दरगाह साबिर पाक में शाह यावर मियां ने प्रोफेसर नियाज़ी की हाज़री कराई और उनको दस्तार पेश की। इस अवसर पर तहसीलदार नग़मा खान, आचार्य विकास वशिष्ठ, मुश्ताक़ अहमद, अमन खान, सूफी अशोक पाल, मुकर्रम खान, परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिर हुसैन साबरी, रियाज़ अहमद आदि मौजूद रहे।
आल इंडिया सूफी संत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर हबीबुर्रहमान नियाज़ी ने कहा कि इस वक्त जो देश में हालात चल रहे हैं, वह देश की तरक्की के लिए फायदेमंद नही है। उन्होंने कहा कि जब भारत विश्व में अपना खास रुतबा कायम कर रहा है, तो ऐसे में कुछ अंतरिक् शक्तियां इसे कमज़ोर करने में लगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नूपुर वर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित करके अच्छा संदेश दिया, जिसका हिन्दुओ और मुसलमानों ने स्वागत किया है। उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी करेगी। प्रोफेसर नियाज़ी ने कहा कि परिषद का हमेशा राष्ट्रवादी नज़रिया रहा। इसलिए सभी आंतरिक मामलों को आपस में मिल बेथ कर हल करने पर ज़ोर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी परिषद में हिदू, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन सभी धर्मों के धर्म गुरु शामिल है और अगस्त में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share