रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तराखंड जनपद हरिद्वार का राज्य स्तरीय जांच परीक्षा शिविर कल 12 से 16 दिसंबर 2022 तक (पांच दिवसीय) राष्ट्रीय इंटर काॅलेज रोहाल्की किशनपुर में आयोजित किया जा रहा है। जिला सचिव राजेश सैनी ने बताया कि इस राज्य स्तरीय शिविर में जनपद हरिद्वार के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शिविर में वही बच्चे प्रतिभाग कर पाएंगे, जिन्होंने 1 वर्ष पूर्व तृतीय सोपान (जनपद स्तरीय) में प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त कर ली हो। राज्य स्तरीय जांच परीक्षा शिविर में प्रतिभाग कर सफल होने वाले स्काउट/गाइड के बच्चे प्रादेशिक मुख्यालय देहरादून द्वारा आयोजित होने वाली ‘गवर्नर रैली’ में गवर्नर हाउस में प्रतिभाग कर, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे। जिला सचिव द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि पांच दिवसीय परीक्षा शिविर में बच्चो की विभिन्न विषयों की परीक्षा जैसे स्काउट के नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, सेल्यूट, बाया हाथ मिलाना, स्काउट/गाइड चिन्ह, स्काउटगाइड आंदोलन की जानकारी, स्काउट झंडा, बीपी एक्सरसाइज, स्वास्थ्य के नियम, प्रार्थना, झंडा गीत, गांठे एवं बंधन, प्राथमिक चिकित्सा, आग जलाना, कंपास की जानकारी, प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान लगाना, पायनियरिंग, कैंप क्राफ्ट, टेंटपिचिंग, गेजेट्स इत्यादि की परीक्षाओं से होकर गुजरना होगा। परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने करने पर बच्चों को गवर्नर हाउस में राज्यपाल द्वारा प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया जाएगा।