रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) रा.उ.मा.वि. बिझौली में ‘विश्व ओजोन परत संरक्षण’ दिवस धूमधम के साथ मनाया गया। इस दौरान प्लास्टिक मुक्त, वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें अमन, अतुल, रितिक, अक्षय, शादिक, दीपक, नबिया, नवाजिश, अबुजर, हरीश, खालिद, शिवानी, सानिया, कमरजहां, अना प्रवीन, इल्मा प्रवीन, अरमान आदि ने प्रतिभाग किया।  इस अवसर पर प्रधानाचार्य नीरज नैथानी, डॉ. कमलकांत बरूआ, इसराना, सुधीर, मोहर सिंह, जीतिन, मास्टर अशोक पाल सिंह पर्यावरण मित्र आदि ने विचार व्यक्त किये और बच्चों को ओजोन परत की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सभी छात्राओं से आहवान भी किया गया कि प्लास्टिक व पॉलिथीन का प्रयोग न करें और अधिक से अध्कि पेड़ लगाकर वातावरण को शुद्ध बनायें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share