रुड़की। ( बबलू सैनी ) मंगलवार को अनुराग पुत्र शैलेन्द्र कुमार निवासी अंकित विहार थाना नई मण्डी मुज्जफरनगर हाल वैन्यू हैड आईडी जैड (आरसीपी कॉलेज) किशनपुर भगवानपुर ने थाने पर आकर एक तहरीर दी कि रोहित कुमार द्वारा फर्जी केंडीडेट बनकर आकाश कुमार के बजाय स्वयं ने रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में प्रवेश लिया हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। चूंकि आरोपी रोहित को जनता के व्यक्ति वादी व हमराही द्वारा थाना लाया गया। कार्यालय में मौजूद हे0का0प्रो0 युवराज सिंह द्वारा आरोपी रोहित कुमार पुत्र मामराज सिंह निवासी ग्राम फलनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर उपरोक्त को जनता के व्यक्ति से हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई प्रवीण बिष्ट, सिपाही देवेन्द्र व हे.कां.प्रो. युवराज शामिल रहे।