रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जिला हरिद्वार कांग्रेस प्रभारी व पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह साजवान ने रुड़की पहुंचकर निकाय चुनाव की समीक्षा की एवं कार्यकर्ताओं के सुझाव लिए। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं को तबज्जों देने की बात कही। इसके साथ ही दावेदारों से आवेदन लेने के भी निर्देश महानगर कांग्रेस पदाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिताऊ दावेदार को ही टिकट आवंटित किए जाएंगे।
सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम से पूर्व पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरिद्वार जिला प्रभारी शूरवीर सिंह साजवान ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए पार्टी पूर्ण रूप से तैयार है। कहा कि टिकट के लिए आवेदन लेने शुरू किए गए हैं और जिताऊ एवं पार्टी समर्पित कार्यकर्ताओं को ही टिकट में प्राथमिकताएं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा और उनका सुझाव पार्टी के लिए अहम होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस वार्ड अनुसार पर्यवेक्षक नियुक्त करेगी और टिकट के दावेदारों से आवेदन लेने शुरू किए जाएंगे। प्रेस वार्ता के बाद साजवान ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनके सुझाव लिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि वह तन, मन, धन से पार्टी की जीत के लिए कार्य करें। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चैधरी एडवोकेट, ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. गौरव चैधरी, प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता, इंटक जिलाध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर, राव शेर मोहम्मद, कलीम खान, सुभाष सैनी, प्रणय प्रताप सिंह, जितेंद्र सैनी, श्याम सिंह नाग्यान, राजकुमार सैनी, आदेश सैनी, संजय तोमर गुड्डू, हेमेंद्र चैधरी, मेलाराम प्रजापति, उम्मेद गाजी, मकसूद हसन, नीरज अग्रवाल, रितु कंडियाल आदि मौजूद रहे।