रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आदर्श नगर में प्राचीन शिव मंदिर मलकपुर चुंगी के पास नाले के ऊपर एक व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण करने का विरोध काॅलोनी वासियों व स्थानीय पार्षद द्वारा किया गया तथा इसकी शिकायत निगम अधिकारियों से की गई। मौके पर नगर निगम रुड़की के नायब तहसीलदार ने आकर कार्य को अवैध बताकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस व्यक्ति द्वारा यह अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है, उसे निर्माण कार्य रुकवाने के लिए कहा गया है। वार्ड वासियों ने बताया कि निर्माण स्थल विकास प्राधिकरण से भी पास नहीं है। नगर निगम के नाले के ऊपर अवैध निर्माण कराया जा रहा था, जिसकी शिकायत करने फिलहाल कार्य रुकवा दिया गया है। वार्ड वासियों के द्वारा इसकी शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से भी की गई है।