रुड़की।
नगर निगम रुड़की को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश का दूसरा स्थान मिलने तथा संपूर्ण भारतवर्ष में एक सौ एक वीं रैंकिंग प्राप्त होने पर नगर निगम के समस्त सफाई नायकों, सफाई कर्मियों को मेयर गौरव गोयल तथा निगम अधिकारियों की ओर से बधाई दी गई। मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी रुड़की नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड में दूसरा स्थान तथा देश में 101वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि पिछली बार भारतवर्ष में यह स्थान एक सौ इक्कीसवां था। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे समस्त कर्मियों की लग्न एवं मेहनत का नतीजा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण में रुड़की को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने नगर की सम्मानित जनता को भी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी कर्मचारीगणों से और अधिक मेहनत व लगन से कार्य करने का आह्वान किया, ताकि भविष्य में रुड़की प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वच्छता सर्वेक्षण में रुड़की का नाम रोशन करें। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, डॉ.नवनीत शर्मा, रमेश जोशी, विजय रावत, सचिन कश्यप, धीरज पाल, आशीष अग्रवाल पार्षद, मृदुल कुमार, अमित कुमार, मनसा नेगी आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
सोशल
हरिद्वार
नगर निगम रुड़की ने मारी बड़ी छलांग, स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में दूसरा व देश में पाया 101 वां रेंक
