रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
नगर निगम रुड़की से मेयर पद पर श्रीमती अनीता देवी अग्रवाल पत्नी ललित मोहन अग्रवाल ने भी भाजपा से मजबूती दावेदारी पेश की है।
ज्ञात रहे कि श्रीमति अनिता देवी अग्रवाल स्नातक होने के साथ-साथ भाजपा की वरिष्ठ नेत्री है, शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा और राजनीति का अच्छा अनुभव रखती है। यदि पार्टी उन्हें अपना प्रत्याशी चुनती है, तो वह निश्चित ही भारी मतों से जीत हासिल करेंगी ओर जीतने के बाद यह सीट भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगी।
श्रीमती अनीता देवी अग्रवाल के पति ललित मोहन अग्रवाल सन 1997 से 2000 तक छावनी परिषद में बतौर सभासद रहे। वह पूर्व आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रहे और वर्तमान में भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने भाजपा के सदस्यता अभियान में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पार्टी को मजबूती देने के लिए दिन-रात काम कर रहे है।
वहीं ललित मोहन अग्रवाल ने भी अपनी पत्नी के लिए भाजपा से टिकट की मजबूत पेशकश की है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी ने उनकी पत्नी को प्रत्याशी बनाया, तो निश्चित ही रुड़की में पार्टी अपना मेयर बनाएगी। अब पार्टी किस पर चुनावी दांव लगाएगी, यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा। फिलहाल तो प्रत्येक प्रत्याशी अपने – अपने टिकट की जुगत में लगे हुए है।