Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज खानपुर की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की होनहार छात्राओं को सांसद ने किया सम्मानित

नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज खानपुर की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की होनहार छात्राओं को सांसद ने किया सम्मानित

खानपुर। ( आयुष गुप्ता )
नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की होनहार छात्राओं ईषा सैनी व ईषा गोयल को पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा पूर्व राज्यमंत्री व औधोगिक सलाहकार, वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह ने प्रशस्ति पत्र तथा पांच-पांच हजार रूपये के चैक देकर सम्मानित किया। पूर्व राज्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह ने बताया कि ईषा सैनी इण्टर मीडिऐट 2025 की बोर्ड परीक्षा की ब्लाक खानपुर की टॉपर है, जिसे बालिका दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा बाल विकास

मंत्री रेखा आर्य ने प्रशस्ति पत्र व स्मार्ट मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया था। नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की ही कक्षा-12 की छात्रा ईषा गोयल बालिका दिवस के मौके पर एक दिन की जिलाधिकारी बनी थी। ठाकुर संजय सिंह पूर्व राज्यमंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून डिफैन्स कॉलोनी स्थित आवास पर दोनो होनहार छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पांच-पांच हजार रूपये के चैक देकर सम्मानित किया। कालेज प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता, सहायक प्रबंनधक नवीन कुमार अग्रवाल, अभिनन्दन अग्रवाल, मीनू यादव व जावेद ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह को शाल ओढाकर, माल्यार्पण व बुके भेंटकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर किरण देवी, तन्नु, उषा सैनी, प्रवेश गोयल, मीनाक्षी गोयल, गुनगुन, बुलबुल, आव्या, निर्भय गोयल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share