हरिद्वार।
यूपी के पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के एमएलसी रहे साहब सिंह सैनी को कांग्रेस में शामिल करने का विरोध तेज हो गया है। साहब सिंह सैनी की पत्नी सुमित्रा सैनी एवं उसके पुत्र प्रदीप सैनी ने चेतावनी दी है कि यदि कांग्रेस ने साहब सिंह सैनी को शामिल किया, तो हरीश रावत के घर के बाहर धरना दिया जायेगा। साहब सिंह सैनी के पुत्र ने दावा किया कि जो व्यक्ति अपनी धर्मपत्नी और पुत्रों का नहीं हुआ, वह समाज और देश का क्या होगा। प्रदीप सैनी ने कहा कि वे पिछले 11 साल से अपने पिता के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।
सोमवार को प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए साहब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमित्रा देवी एवं उनके पुत्र प्रदीप सैनी ने कहा कि साहब सिंह सैनी ने बिना तलाक दिये दूसरी शादी कर ली और पहली पत्नी को कोई सहयोग नहीं दे रहे। आरोप लगाया कि कई बार आश्वासन के बाद भी साहब सिंह सैनी अपनी बातों से मुकर जाता है और जो होता है, कर लो कहते हुए वापस भेज देता है। ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी में लेना हरीश रावत एवं पार्टी दोनों के लिए नुकसान दायक है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस साहब सिंह सैनी को शामिल करती है, तो उनका विरोध किया जायेगा। प्रदीप सैनी ने कहा कि हरीश रावत के देहरादून स्थित आवास पर धरना दिया जायेगा और प्रदर्शन किया जायेगा। दावा किया कि अगर साहिब सिंह सैनी चुनाव लड़ते है तो उस क्षेत्र में अपनी मॉ के साथ जाकर प्रत्येक घर-घर में उसकी असलियत खोलते हुए आमजन को हकीकत से अवगत करायेगी। दावा किया कि साहिब सिंह सैनी जो कि अपने आप को सैनी समाज का नेता बताता है, उसे समाज जानता तक नही। यही वजह है कि वे उत्तराखण्ड छोड़कर सहारनपुर गया, वहां पर भी समाज द्वारा खारिज किये जाने पर अब नये सिरे से सांठ-गांठ के जरिये चुनाव लडना चाहता है। सैनी समाज के और कई बड़े-बड़े नेता है, उसे कांग्रेस आगे बढ़ाये तो अच्छा है। वार्ता के दौरान कई अन्य भी मौजूद थे।
उधर मंगलवार दोपहर को साहब सिंह सैनी कांग्रेस में शामिल हो गए। उनको पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस की सदस्यता दिलायी। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में अन्य समर्थकों ने भी पार्टी ज्वाइन की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share