रुड़की।  (बबलू सैनी ) पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज व मोहम्मद आदिल फरीदी ने कहा कि झबरेड़ा सीट से वीरेन्द्र जाती को आम जनता ने विधायक बनाया और अब वह सेवक बनकर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निराकरण कराने का काम करेंगे। मो. अयाज ने कहा कि वास्तव में वीरेन्द्र जाती बेहद ईमानदार, प्रतिभावान और अच्छी छवि के युवा नेता हैं। वह विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तरजीह देते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्हांेने कहा कि जिस प्रकार से आम जनता ने भारी भरकम वोट देकर वीरेन्द्र जाती पर विश्वास जताया, वह बेहद प्रशंसनीय हैं। साथ ही कहा कि ग्रामीण अंचल में पले-बड़े वीरेन्द्र जाती पिछले लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति कर रहे थे और सर्वसमाज में उनकी बेहद मजबूत पकड़ थी और पार्टी का इस क्षेत्र में अच्छा वर्चस्व हैं। इन सभी के सहयोग से वह विधानसभा में पहंुचे। इसके लिए उन्होंने झबरेड़ा क्षेत्र की तमाम जनता, सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी और वीरेन्द्र जाती के उज्जवल भ्विष्य की कामना की। सनद रहे कि पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज भी इस क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते हैं और मुस्लिम समाज के साथ ही अन्य वर्गों में भी उनकी मजबूत पकड़ हैं। वीरेन्द्र जाती के चुनाव को आगे बढ़ाने में उन्होंने भी अपना अहम योगदान दिया। जिसे भुलाया नहीं जा सकता। बाद में एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशियां मनाई गई। साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड में कांग्रेस पार्टी के जीते उम्मीदवारों को भी अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। वहीं समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी ने भी वीरेंद्र जाति को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई क्योंकि वह लंबे समय से विभिन्न संगठनों के माध्यम से समाज सेवा के कार्यों में लगे रहते हैं और इसी का फल उन्हें जनता ने विरेंदर जाति को जीता कर दिया। विरेंद्र जाति के जीतने से क्षेत्र की जनता में हर्ष की लहर है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share