रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जनपद हरिद्वार में गत माह ग्राम प्रधान हेतु चुनाव सम्पन्न हुए थे, जिसके बाद उप-प्रधान पद रिक्त चल रहे थे। आज जनपद हरिद्वार के प्रत्येक ब्लाॅक में उप-प्रधान पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न  हुआ। उप-प्रधान पद चुनाव हेतु सभी ग्राम पंचायतों में ज्यादातर शिक्षकों को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया हुआ था। रुड़की ब्लाॅक में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक पर्चा खरीदने एवं तत्पश्चात सभी चुनावी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए मतदान सम्पन्न कराया गया। अकबरपुर झोझा में तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें से मौ0 शादाब एक तरफा ग्यारह में से आठ मत हासिल कर विजय घोषित हुए। इसी प्रकार अनेक ग्राम पंचायतों में उप प्रधान निर्वाचित हुए। बाद मंे समर्थकों ने विजयी उप-प्रधान को फूल-मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

वहीं दूसरी ओरझबरेड़ा भगवानपुर, विधानसभाओं की ग्राम पंचायतों में उप-प्रधान पद के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गये। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत तेज्जूपुर में उप-प्रधान पद पर दो प्रत्याशी सौरभ चैधरी ‘कुकर’ के निशान पर व नरेन्द्र चैधरी की पत्नि ‘अल्मारी’ के चुनाव चिन्ह पर चुनाव मैदान में उतरी। यहां ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या 11 थी। जिनमें सौरभ चैधरी को सात वोट प्राप्त हुये, जबकि नरेन्द्र चैधरी की पत्नि को 4 वोट मिले और उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। सनद रहे कि सौरभ चैधरी पूर्व प्रधान रामपाल चैधरी के पुत्र हैं और उप-प्रधान पद पर अपने बेटे सौरभ को जिताने में पूर्व प्रधान कामयाब रहे। मौजूदा प्रधान रुद्र महेश ने निर्वाचित उप-प्रधान सौरभ चैधरी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि बिना भेदभाव के ग्राम पंचायत में सर्व समाज का विकास किया जायेगा। इस मौके पर वीरेन्द्र चैधरी, मांगेराम, रईस, फुरकान, अंसारी, वेदपाल चैधरी, पंकज चैधरी, संजीव कुमार, सुखपाल मास्टर, विनीत, प्रवेज, राशिद, असलम, रुस्तम, अंकित, जतिन, विनोद आदि ने उप-प्रधान सौरभ चैधरी के आवास पर पहंुचकर उन्हें शुभकामनाएं दी।

वहीं दूसरी ओर झबरेड़ा व भगवानपुर विधानसभाओं की ग्राम पंचायतों में उप-प्रधान पद के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गये। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत बेहडेकी सैदाबाद में उप-प्रधान पद पर दो प्रत्याशी उमा पंवार पत्नि चै. पहल सिंह व देवीचंद चुनाव मैदान में उतरे। यहां ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या 15 थी। जिनमें उमा पंवार को आठ वोट प्राप्त हुये, जबकि देवीचंद को 7 वोट मिले और उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। सनद रहे कि चै. पहल सिंह क्षेत्र के समाजसेवी व्यक्ति हैं और सभी के सुख-दुःख में सबसे पहले जाकर खड़े हो जाते हैं। इस क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ हैं और इसी के चलते वह अपनी धर्मपत्नि उमा पंवार को जिताने में कामयाब रहे। उप-प्रधान पद का चुनाव ग्राम पंचायत बेहडेकी सैदाबाद पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ। इस दौरान दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थे। लेकिन अचानक बाजी पलटी और उमा पंवार बेहडेकी सैदाबाद ग्राम पंचायत की उप-प्रधान बन गई। चुनाव अधिकारी ने जीत के बाद निर्वाचित उप-प्रधान उमा पंवार को प्रमाण- पत्र सौंपा। इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद कुमार, भंवर सिंह, मोल्हड़ सिंह आदि बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।वहीं दूसरी ओर झबरेड़ा थाना क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में उप-प्रधान पद के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गये। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पुलिस टीम सभी ग्राम पंचायत भवनों पर अपनी निगरानी रख रही थी, ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था पैदा न हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी से पूर्व में ही आहवान किया गया था कि उप-प्रधान के चुनाव के दौरान जो भी व्यक्ति अशांति फैलायेगा, पुलिस ऐसे लेागों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि वह पुलिस बल के साथ क्षेत्र के खजूरी, बेहडेकी सैदाबाद, कोटवाल आलमपुर, नगला-कुबड़ा, डेलना, लाठरदेवा शेख, खाताखेड़ी, पाडली, सुनहेटी, भलस्वागाज आदि ग्राम पंचायत भवन पर पहंुचे और अपनी देख-रेख में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया। अहम बात यह रही कि थाना क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share