रुड़की। ( बबलू सैनी ) पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती को जिताने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी कड़ी में आज उनके नेतृत्व में नन्हेड़ा अनंतपुर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये। इस दौरान सभी ने एक राय होकर प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती को जिताने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज ने कहा कि वास्तव में वीरेन्द्र जाती हमारे बीच का रहने वाला हैं और सादगी इसमें कूट-कूटकर भरी हैं। ऐसे युवा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर देहरादून की पंचायत में भेजने का काम करें ताकि वह इस क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर सर्व समाज का भला कर सकें। इस मौके पर बोलते हुए पार्टी प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती ने कहा कि जो प्यार और सम्मान नन्हेड़ा अनंतपुर में मिल रहा हैं, उसे वह कभी नहीं भूल पायेंगे और एक-एक वोट मेरे पक्ष में डालने का काम करें ताकि मेरे हाथ मजबूत हों और जीतकर आपकी आवाज को विधानसभा मंे उठा सकूं। वहीं मो. अयाज ने सभी ग्रामीणों के हाथ खड़े कर उनके समर्थन में नारे लगवाये। साथ ही हरीश रावत जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, वीरेन्द्र जाती जिंदाबाद से नन्हेड़ा अनंतपुर का आसमान गुंजायेमान हो उठा।