रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) विगत दिवस देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा अंकिता भण्डारी हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर दिये गये धरना-प्रदर्शन का समर्थन करने पहंुचे वरिष्ठ समाजसेवी मो. आदिल फरीदी ने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी को जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वह आन्दोलन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार वीआईपी का नाम खोलने से बच रही हैं, जिससे सरकार की मंशा पर सवाल उठता हैं। उन्होंने कहा कि आज पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया, जिसका वह समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भंडारी की अनैतिक कार्य न करने के लिए हत्या की गई, वह बेहद ही शर्मनाक हैं। उन्होंने ऐसे हत्यारों को फांसी दिये जाने की मांग की। साथ ही कहा कि भविष्य में ऐसा कोई कृत्य न कर सके, इसके लिए सरकार को चाहिए कि वह ऐसे मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से कराये ताकि पीड़ित परिजनों को तत्काल न्याय मिल सके और अपराधी सलाखों के पीछे पहंुच सके। साथ ही ऐसी कोई घटना न हो, इसके लिए भी स्पेशल टीम से जांच कराई जाये। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग धरना- प्रदर्शन में शामिल रहे।