रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा में चौधरी पेट्रोल पम्प के सामने समाजसेवी गुलशेर द्वारा एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमंे राजस्थान, कानपुर, हरियाणा, रुड़की, हरिद्वार आदि क्षेत्रों से बड़े-बड़े पहलवान कुश्ती लड़ने के लिए पहंुचे। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे एनएचआरसी के डिप्टी कन्वीनर मो. आदिल फरीदी का कार्यक्रम आयोजकों ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए समाजसेवी मो. आदिल फरीदी ने कहा कि दंगल का खेल बेहद प्राचीन हैं। पुराने जमाने मंे भी पहलवान अपनी-अपनी ताकत का लोहा मनवाते थे। यह परंपरा आज भी जारी हैं। उन्होंने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया। साथ ही कहा कि इस खेल में हार-जीत जरूर होती हैं, लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं हैं। कड़ी मेहनत के बल पर विजयीश्री जरूर मिलती हैं। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम आयोजक गुलशेर को बधाई देते हुए सभी पहलवानों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अजय चौधरी, मो. अरशद, मगन चौधरी, मोहित त्यागी आदि मौजूद रहे।