झबरेड़ा।
भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजयंती माला ने शेरपुर खेलमऊ से हेश्यामपुर तक बनने वाली ढाई किलोमीटर सड़क का उदघाटन किया। इस रोड को 24 लाख 40 हजार की लागत से राज्य योजना से लोकनिर्माण विभाग बना रहा है। इस मौके पर भाजपा नेत्री वैजयंती माला ने कहा कि शेरपुर बड़ा गांव है, जहाँ पर सड़क की पिछले लंबे समय से मांग चली आ रही थी।
उन्होंने कहा कि झबरेड़ा में भाजपा विधायक ने चुनाव के समय जनता से जो वायदे किये थे, समय रहते उन्हें पूरा किया है। वैजयंती माला ने दावा किया कि कोई गांव सड़कों से वंचित नहीं रहेगा। सभी गांव का विकास करना भाजपा विधायक की प्राथमिकता है। उन्होंने दावा किया कि आने वाला समय भाजपा का है, भाजपा ही क्षेत्र का विकास कर सकती है। वैजयंती माला ने कहा कि झबरेड़ा में विकास के नए आयाम मिले हैं, झबरेड़ा के गांव-गांव का विकास निरंतर जारी है। भाजपा ही देश का विकास कर सकती है। बैजंती माला ने कहा कि क्षेत्र में कोई गांव ऐसा नहीं बचा है, जहां सड़कें ना बनी हो। हैण्डपम्प से लेकर सभी विकास कार्य तेजी से जारी है, क्षेत्र की जनता ने अगर उन्हें इस बार मौका दिया तो झबरेड़ा की तस्वीर ही कुछ और होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक की प्राथमिकता हमेशा विकास की रही है, विकास किया है और आगे भी विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने से प्रदेश में बड़े पैमाने पर विकास होगा और पिछली बार की तरह आगे भी विकास तेज़ी से जारी रहेगा। इस मौके पर सुरेश चौधरी, चौधरी ईश्वर चंद त्यागी, सतीश चौधरी, आनंद कुमार, पूर्व प्रधान ब्रजभूषण, सुरेश बाल्मीकि,आनंद, वकील, बृजमोहन त्यागी, नाथीराम कुलदीप, अमन, सतीश,अजब सिंह, राहुल कुमार, मुस्तकीम उर्फ बबलू आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मनोरंजन
मेहमान कोना
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार