रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भगवानपुर में स्थित यू.एम. ऑटोकोम्प प्रा.लि. के एचआर एस.एम. पिल्लई ने थानाध्यक्ष भगवानपुर को लिखित तहरीर देकर बताया कि कुछ माह से कारखाने में श्रमिकों का एक यूनियन में रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर डीएलसी के कार्यालय में मामला चल रहा हैं। जिस पर डीएलसी द्वारा बताया गया कि सिविल न्यायालय का निर्णय अन्तिम एवं स्वीकार्य होगा। पिछले कुछ दिनों से यूनियन के सदस्य दुष्यंत, पप्पू सिंह, प्रदीप, अशोक, नरेश पाल, अजय, गोपाल, शशांक, गौरव चौधरी रोजाना कंपनी में आकर कंपनी को बंद कराना, धमकाना आदि कार्य कर रहे हैं। मैंने इन लोगों को कई बार समझाया तथा श्रमिकों का ध्यान रखा, लेकिन 21 मार्च को इन्होंने फैक्ट्री बंद कर दी। इसे देखते हुए मेरे द्वारा नोटिस चस्पा कर दिया गया, लेकिन वह नहीं माने। आज दिन में 1ः45 बजे के करीब भगवानपुर विधायक ममता राकेश के बेटे अभिषेक राकेश व यूनियन से जुड़े उक्त लोग फैक्ट्री का गेट फांदकर अन्दर आये और मेरे साथ डंडों व लात घूसों से मारपीट की। यही नहीं अभिषेक राकेश ने मेरी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर मुझे मारने की धमकी दी। जिसके कारण मेरे हाथ व पूरे शरीर में गुम चोटें आई। उनके द्वारा समय-समय पर सभी विभागों को सूचित किया गया, वहीं सिविल जज रुड़की द्वारा 2017 को आदेशित किया गया कि श्रमिक मुख्य द्वार से 500 मीटर की दूरी तक कोई धरना-प्रदर्शन न करें तथा न ही कंपनी कर्मियों को आने-जाने से रोंके तथा माल को आने-जाने दें। इसके बावजूद भी मेरी ऐसी दशा कर दी कि उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share