रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाती सभी के सुख-दुःख में सबसे पहले जाकर खड़े हो जाते हैं। उनकी यह कार्यशैली लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। इसी कड़ी मंे आज विधायक वीरेन्द्र जाती राजस्थान के जालौर जिले में पहंुचे और मृतक छात्र इन्द्र मेघवाल के माता-पिता के साथ बैठकर दुःख साझा किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर हमेशा भारत को एक शिक्षित देश एवं मिलनसार के रुप में देखना चाहते थे, जहां भेदभाव और द्वेष की मानसिकता का कोई स्थान न हो। लेकिन राजस्थान में छोटे से बच्चे इन्द्र मेघवाल के साथ हुई घटना से मेरी अन्तरआत्मा बेहद परेशान हैं। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत से आग्रह किया कि ऐसे घोर अपराध करने वाले व्यक्ति को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाई जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। इससे पूर्व उन्होंने मृतक छात्र इन्द्र मेघवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।