रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मंगलौर रोड पर कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष पद की प्रत्याशी किरण चैधरी की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि यहां डबल इंजन सरकार की जरूरत है, सभी लोग किरण चैधरी को जीताने का काम करें, ताकि कस्बे की यह बहू यहां चहंुमुखी विकास कर सके। इसके साथ ही उन्होंने अपने द्वारा कराए जा रहे कार्यों की लोगों को विस्तार से जानकारी दी और कहा की डबल इंजन के रुप में किरण चैधरी जब नगर पंचायत की अध्यक्ष होगी, तो निश्चित रुप से माताओं-बहनों व समाज का कार्य और तेजी के साथ किया जाएगा। वहीं पूर्व विधायक चैधरी यशवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मंगलौर रोड, इकबलपुर रोड आदि सड़कों का निर्माण कराया, पूर्व के नगर पंचायत अध्यक्ष वार्डो का भी विकास नहीं करा पाए। ऐसे में उनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहा है। उन्होंने किरण चैधरी को भारी बहुमत से जीताने की अपील की। कहा कि महिलाओं को अब कार्य के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी और वह नगर पंचायत में जाकर अपनी समस्या बताकर उसका निराकरण करा सकेंगी। वही किरण चैधरी भी घर-घर जाकर महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनेंगे और उसे हल करेंगी। इस मौके पर मुल्कीराज सैनी ने कहा कि सैनी समाज आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। आगामी 23 तारीख को जब वोट डालने के लिए जाएं, तो कस्बे की बहू किरण चैधरी को जीताने का काम करें। यह निश्चित रुप से आपके साथ रहकर कंधे से कंधा मिलाकर विकास कार्यों को गति देने का काम करेंगी। वही जाट नेता गौरव चैधरी ने भी हर संभव समाज की ओर से समर्थन देने का ऐलान किया।
वहीं वैश्य समाज के नेता पवन लाला ने कहा कि उनका समाज किरण चैधरी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और इस चुनाव में इस बहू को भारी मतों से जीताकर नगर पंचायत में भेजने का काम करेंगे। इसके साथ ही मास्टर इसम सिंह ने कहा कि सर्व समाज किरण चैधरी के साथ है और उन्हें जिताकर नगर पंचायत का अध्यक्ष बनाएगा। किरण चैधरी का कहना है कि इस चुनाव में उन्हें वोट करें, तभी जनता के काम होंगे। वहीं पूर्व राज्यमंत्री डाॅक्टर गौरव चैधरी ने कहा कि जब जटोल रोड पर लोगों की दुकानें टूट रही थी, पीला पंजा उन्हें बर्बाद करने पर तुला था, तब वह सामने आकर खड़े हो गए थे। उस समय यह विपक्षी लोग कहां थे। लोगों के कई महीने तक रोजगार ठप्प हो गए थे, वह लोग न्याय के लिए तड़पते रहे, लेकिन किसी ने उनका सहयोग नहीं किया। इस चुनाव में पीड़ित लोग विपक्षियों को करारा जवाब देंगे। वही कांग्रेस प्रत्याशी किरण चैधरी ने सभी से हाथ जोड़कर अपने समर्थन में वोट देने की अपील की और कहा कि वह आपके बीच में रहकर आपके आशीर्वाद से कार्यों को आगे बढ़ने का काम करेंगी। इस दौरान किरण चैधरी जिंदाबाद के नारों से आसमान गूंजायेमान हो उठा। वहीं महिलाओं ने हाथ खड़े कर उनका समर्थन किया और वादा किया कि इस बार उन्हें जीताकर भेजने का काम करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस चुनाव में किरण चैधरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है और विपक्षी बौखला गए हैं तथा वह कटोगे तो बटेंगें के किनारे लगाकर नगर का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है, जिसे झबरेड़ा की जनता ने पूरी तरह नकार दिया और कहा कि हम सब मिलजुल कर किरण चैधरी को जीतायेंगे तथा उन्हें नगर का अध्यक्ष मनाएंगे। इस दौरान नीतू सैनी, सुरजीत वकील, मोहम्मद यामीन, रमेश चंद सैनी, नेपाल मास्टर, वचन सिंह, अतर सिंह, सरदार गुरमीत सिंह, लीलू नेताजी, राजीव चैधरी, सोनू पंवार, मुकेश चैधरी, कुलबीर चैधरी, राजवीर सिंह, रामकुमार सैनी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।