रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाती प्रचार-प्रसार के लिए आज हिमाचल प्रदेश के जनपद सोलन अन्तर्गत अर्की विधानसभा में पहंुचे, जहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी संजय अवस्थी के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीबों के हक-हकूक पर डाका डाल रही हैं। साथ ही कहा कि भाजपा लोगों को आपस में बांटने का काम कर रही हैं, जबकि कांग्रेस के पूर्व अधयक्ष राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के तहत लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों में भय उत्पन्न कर रही हैं। साथ ही कहा कि हिमाचल में जबसे भाजपा की सरकार आई हैं, आम आदमी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा हैं। सभी लोग एकजुट होकर इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंके और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें ताकि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनें और आम जनता के काम हो सके। उन्होंने कहा कि पंजे के निशान वाला बटन दबाना हैं और पार्टी प्रत्याशी संजय अवस्थी को भारी मतों से जिताना हैं। सनद रहे कि वीरेन्द्र जाती को पार्टी द्वारा यहां आॅब्जर्वर बनाकर भेजा गया हैं। इस दौरान उनके साथ अवनीश चैधरी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share