रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) खानपुर विधानसभा क्षेत्र के खादर क्षेत्र के किसानों की लंबे समय से चली आ रही समस्या को लेकर विधायक उमेश कुमार ने प्रयास शुरू कर दिये है। इस संबंध में वह बिजनौर के जिलाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक से मिले और बैठक की।
ज्ञात रहे कि खानपुर विधानसभा क्षेत्र के गाँव शेरपुर बेला, चन्दपुरी और माढ़ाबेला के किसानों का सीमा विवाद बिजनौर के किसानों के साथ चरम पर है। विगत दिवस उक्त प्रकरण को लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन से बात कर आज बिजनौर जिलाधिकारी आवास पर बैठक का आयोजन किया। विगत सन् 1999 से किसान अपने अधिकार की लड़ाई लडते आ रहे थे। आज इस बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि गन्ना कटने के बाद मार्च के महीने में हरिद्वार जनपद और बिजनौर जनपद की दो टीमों का एडीएम के नेतृत्व में गठन करके संयुक्त सीमांकन किया जाएगा। ये ऐतिहासिक कार्य दोनों राज्य के इतिहास में पहली बार हुआ। जिसके जल्द ही सुखद परिणाम भी सामने होंगे। इस समस्या को प्रमुखता से उठाने पर क्षेत्रीय किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने विधायक उमेश कुमार का भी आभार जताया।