रुड़की। ( बबलू सैनी ) वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक खानपुर उमेश कुमार के द्वारा भेजे गए पत्र का मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संज्ञान लेकर सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही के लिए आदेशित किया है।
आईआईटी रुड़की में लंबे समय से काम करने वाले कर्मचारी नियमित न किये जाने को लेकर परेशान थे। कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब थी। बताया गया है कि सीजीआईटी कोर्ट के द्वारा कर्मचारियों को राहत देते हुए नियमितीकरण का आर्डर जनवरी 2019 को कर दिया गया था। किंतु भा.प्रो. संस्थान रुड़की द्वारा अभी तक इसे लागू नही किया गया था। इस विषय मंे वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक खानपुर उमेश कुमार से आईआईटी में काम करने वाले कर्मचारी ढंढेरा स्थित कैम्प कार्यालय पर पहंुचे और अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा था। जिस पर विधायक उमेश कुमार द्वारा 19 मई 2022 को धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय मंत्री मानव संसाधन विकास मंत्री को एक पत्र इस समस्या को लेकर लिखा गया था, जिसका संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री सुभाष सरकार ने इस मामले में सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही के लिए आदेशित किया है।
उत्तराखंड
दिल्ली
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राजनीति
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार