रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) हरिद्वार जनपद के किसानों की समस्याओं को लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार किसानों के साथ गन्न मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिले। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर गन्ना मंत्री से चर्चा की। साथ ही उनका समाधान करने की बात भी कही। गन्ना मंत्री ने विधायक को सकारात्मक आश्वासन दिया। खानपुर विधायक बुधवार को देहरादून में गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिले। जहां उन्होंने इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया 150 करोड़ का भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग की। इस पर मंत्री ने इसी सीजन में 50 प्रतिशत तक का भुगतान कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही गन्ना मिल द्वारा 300 कुंतल निर्धारित कर पर्चियों में सभी छोटे-बड़े किसानों को एक समान मिल चलते ही भेजने की बात कही, जिस पर मंत्री ने सहमति जताई। उमेश कुमार ने बताया कि गन्ना समितियों में किसानों को 3-4 प्रतिशत ब्याज बताया जाता हैं, जबकि किसान पर वह ब्याज 22 प्रतिशत सालाना लगता हैं। किसानों का इस तरह से उत्पीड़न बंद हो और इस ब्याज को बताये अनुसार ही लेने की बात रखी। साथ ही विधायक ने जरूरत के अनुसार किसानों को डाई और यूरिया मिलने की बात कही। कहा कि कांटा करने के लिए लंबी लाईन में लगना पड़ता हैं, विधायक ने दूसरे कांटे की अविंलब व्यवस्था किये जाने की बात भी मंत्री के सामने रखी। इसके अलावा सरकार द्वारा किसान मंदिर एक्सीडेंटल बीमा पांच लाख रुपये मुफ्त कराने की मांग की। विधायक ने मंाग की कि किसानों को सब्सिडी पर मिल रहे कृषि यंत्रांे की प्रक्रिया में हुये बदलाव का अविलंब वापस लिया जाये। किसानों को 90 प्रतिशत सब्सिडी पर यंत्र दिये जाये, वहीं भगवानपुर चंदनपुर और जौरासी जबरदस्तपुर में तोल कांटा शुरु करने की मांग की। इसके साथ ही सभी शुगर मिल में पीने के पानी ओर शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त किये जाने की मांग की। वहीं खानपुर क्षेत्र के माडाबेला गांव लिब्बरहेड़ी मिल का सेंटर लगवाये जाने की भी मांग की। इस दौरान भाकियू क्रांति (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी, विनोद प्रजापति, कदम सिंह, अनिल चैधरी, पंकज सैनी, अर्जुन सिंह, नाथीराम, रामेश्वर सिंह, कुशाल सिंह, सुभाष चैधरी, अनुज चैधरी, राजू त्यागी, अशरफ प्रधान पुहाना, युनुस चेयरमैन, मोहम्मद अखलाक आदि मौजूद रहे।