रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार द्वारा खानपुर विधानसभा को एक और बड़ी सौगात दी गई। उनके द्वारा अपनी निधि से क्षेत्र को आधा दर्जन सड़क दी गई और दो सड़क अपने प्रस्ताव पर जिला पंचायत से बनवाई जायेगी। आज उक्त सड़कों के कार्यों का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक उमेश कुमार द्वारा किया गया। इन 8 सड़कों का उदघाटन ढंडेरा आदर्श शिवाजी काॅलोनी और ग्राम जौरासी-जबरदस्तपुर में किया गया। इस दौरान काॅलोनी और गांव के लोगों ने गर्मजोशी के साथ विधायक का ढोल नगाडों, आतिशबाजी और नारों के साथ स्वागत किया। वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक खानपुर उमेश कुमार द्वारा अपनी विधायक निधि द्वारा ढंडेरा में 4 नवनिर्मित सड़कों को बनवाने का काम किया गया, जिसका उद्घाटन खुद उमेश कुमार द्वारा मौके पर मौजूद रहकर स्थानीय बच्चों के हाथों से कराया गया। ढंडेरा में पिछले 20 से 25 सालों से अधर में लटकी 4 महत्वपूर्ण सड़कों का जब उमेश कुमार उद्घाटन करने पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। जिसमें शिव वाली गली के नाम से इस सड़क की हालत पिछले 20 से 25 साल से खस्ता थी, जिसे उमेश कुमार के प्रयासों से पूरा कराया गया। ये ही नहीं उमेश कुमार द्वारा यह भी ऐलान किया गया कि इस सड़क को जम्मू कश्मीर में शहीद हुए स्वर्गीय शहीद कैप्टन राजेश गुप्ता के नाम से बनाने का काम किया गया। जब आदर्श शिवाजी काॅलोनी में पहंुचे, तो वहां दो नवनिर्मित सड़कों, जिन्हें विधायक निधि द्वारा बनवाया गया है, का भी उमेश कुमार द्वारा अपनी मौजूदगी में स्थानीय महिलाओं से उद्घाटन कराया गया। इसके बाद ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर में दो सड़क जिला पंचायत निधि से उमेश कुमार ने अपने प्रस्ताव पर बनवाने का काम किया। इनका उद्घाटन भी विधायक खानपुर द्वारा स्थानीय बच्चों के हाथों से कराया गया। इस दौरान चैधरी रवि बहादुर, राव सज्जाद, कैप्टन जेसी भट्ट, राव इमरान, धनंजय शुक्ला, नरेश चैधरी, नरेश, जुबैर प्रधान, तहसीन पूर्व बीडीसी, मोहसिन, प्रधान इल्यास जोरासी, जाहिद बाबा आदि मौजूद रहे।