Oplus_131072

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
पूर्व मेयर यशपाल राणा की धर्मपत्नी व मेयर पद की निर्दलीय उम्मीदवार श्रेष्ठा राणा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन आज मोहनपुरा स्थित एक होटल (टावर) पर किया गया।
इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि रुड़की नगर निगम में वह पदेन सदस्य रहे, लेकिन उन्होंने बोर्ड मीटिंग सिर्फ एक ही बार अटैंड की, जिसमें उन्हें जनमुद्दों पर नही “मच्छी बाजार” जैसे हालात नजर आये, वह चाहते है कि इस बार रुड़की की जनता पूर्व मेयर यशपाल राणा की धर्मपत्नी श्रेष्ठा राणा को एक मौका दें, ताकि रुका हुआ विकास हो सके। वहीं पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि वह एक बार यहां मेयर रह चुके है, जबकि अन्य प्रत्याशियों के पास कोई अनुभव नही है। अबकी बार रुड़की की जनता पार्टी को छोड़कर उन्हें मौका दें, ताकि पूर्व की भांति शहर में विकास को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने शहर में साफ-सफाई के अलावा शहर को विकास के मामले में एक नया रूप दिया। वहीं प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा ने कहा कि एक मौका जनता उन्हें दे, क्योंकि रुड़की शहर विकास के मामले में पीछे चल रहा है, जबकि अन्य शहरों का विकास दोगुनी गति से हो रहा है। पूर्व के प्रतिनिधियों ने भी शहर के विकास के सिर्फ दावे किये, जबकि जीतने के बाद उनका पता ही नही चल पाया। वहीं समाजसेविका सोनिया शर्मा ने भी श्रेष्ठा राणा को जिताने की अपील की। इस दौरान भारी भीड़ रही, जिन्होंने एक आवाज में श्रेष्ठा राणा को जिताने की हुंकार भरी। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, उज्जवल पंडित, शालू सोनकर, तबरेज प्रधान, प्रमोद पाल, जुबेर काज़मी, अंकित कुमार, प्रेम सिंह चौहान, सपना चौहान सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share