रुड़की।
कोविड-19 केयर सेंटर, जिसकी स्थापना 19 अप्रैल को रुड़की शहर के नागरिकों को कोरोना महामारी से राहत दिलाने के लिए की गई थी, के पेशेंट एडमिशन डिपार्टमेंट का आज 30 मई रविवार को समापन किया गया, लेकिन इस सेंटर में वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग निरंतर चलती रहेगी।
जबकि आरटीपीसीआर कैंप तथा वैक्सीनेशन कैंप लगातार रुड़की विधानसभा के गांव में जारी रहेगा। कार्यक्रम का आयोजन विधायक प्रदीप बत्रा एवं स्मॉल स्केल इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसमें रुड़की के जेएम नमामि बंसल तथा मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे उद्योगपति रवि प्रकाश ने बताया कि कोविड-19 महामारी से निजात दिलाने के लिए रुड़कीवासियों के लिए इस सेंटर को स्थापित किया गया था। जिसमें शहर के डॉक्टर, इंडस्ट्री एसोसिएशन एवं सम्मानित नागरिकों ने भरपूर सहयोग दिया। जिसके माध्यम से इस सेंटर का संचालन संभव हो पाया। उनके द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि एक टीम के माध्यम से ही यह कार्य संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि उनकी व उनकी टीम लगातार रुड़की के नागरिकों के लिए समाजसेवा हेतु समर्पित है ओर रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी संकट की घड़ी में हम सब साथ हैं। उन्होंने कहा कि इस सेंटर पर टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन का कार्य लगातार चलता रहेगा, यदि किसी को भी टेस्टिंग अथवा वैक्सीनेशन करानी हो तो, वह सेंटर पर आ सकता है। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने रोटरी क्लब ऑफ रुड़की मिड टाउन, भारत विकास परिषद समर्पण, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, गैब्रियल लाइट एलुमनी, एसोसिएशन रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्री एसोसिएशन, भगवानपुर इंडस्ट्री एसोसिएशन, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल रुड़की, राउंड टेबल रुड़की चैप्टर, रुड़की केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, समर्पण जन कल्याण संगठन रुड़की, जैन मिलन रुड़की, जेएन सिन्हा मेमोरियल गवर्नमेंट हॉस्पिटल, सेंट जोसेफ हॉस्पिटल रुड़की, रुड़की अग्रवाल सभा, नगर निगम रुड़की, रुड़की के सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा आदि का आभार जताया। साथ ही विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि यहां कोविड- सेंटर से लगभग 300 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए तथा यहां पर अब तक लगभग सात हजार से ज्यादा टेस्ट तथा दो हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन कराया जा चुका है। रुड़की में हालात सामान्य होने की दिशा में बढ़ रहे हैं। सिविल अस्पताल व अन्य अस्पतालों में बेड की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर आभार समारोह में विधायक प्रदीप बत्रा ने अपनी पूरी टीम, डॉक्टर, नगर निगम प्रशासन आदि का भी धन्यवाद दिया।