रूड़की।
हेल्पिंग हैंड कोविड सेल में आज कोविड से सुरक्षा और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को आयुष रक्षा किट का वितरण नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया। कोविड सेल में किट वितरण करते हुये विधायक बत्रा ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए यह आयुष कीट बांटी गई है। विधायक बत्रा ने बताया कि आयुष और आयुष शिक्षा विभाग निरंतर कोविड-19 से बचाव के लिए लगातार काम कर रहे हैं। आम लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता की दवाओं के सेवन करने की सलाह दी जा रही है। किट में 300 ग्राम आयुष रक्षा काढ़ा, 30 वटी अश्वगंधा और 30 बटी संशमनी शामिल की गई हैं। किट में दवाओं के सेवन की विधि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए बताई गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए यह किट बहुत ही लाभदायक है।
उत्तराखंड
कोरोना अपडेट
टिहरी
दिल्ली
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
स्वास्थ्य
हरिद्वार
हैल्पिंग हैंड कोविड सेल पर विधायक प्रदीप बत्रा ने बांटी आयुष किट
