रुड़की।
रुड़की विधानसभा क्षेत्र के शेरपुर में विधायक द्वारा कोरोना जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को आयुष किट और खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। विधायक ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की।
सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत शेरपुर स्थित प्राईमरी विधालय में आयोजित कोरोना जांच शिविर का विधायक प्रदीप बत्रा ने उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रक्तदान शिविर, जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री और मास्क सेनेटाइजर का वितरण आदि कार्यक्रम किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही आयुष किट का वितरण एवं खाद्य सामग्री भी बांटी जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कोरोना की जांच भी निशुल्क की जा रही है, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट होंगे। तभी बीमारी पर जल्दी काबू पाया जा सकता है। विधायक ने इस दौरान आंगनबाड़ी, आशाओं और एएनएम को भी आयुष किट वितरित की।