रुड़की। ( बबलू सैनी )
पुरानी तहसील स्थित भूमि पड़ाव में जल संस्थान द्वारा नए ट्यूबवेल के बोरिंग का उद्घाटन आज विधायक प्रदीप बत्रा, जल संस्थान के एई अरुण कुमार सोनी तथा क्षेत्रीय पार्षद नितिन त्यागी व चारुचंद्र ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बतौर अतिथि पहुंचे विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के भूमि पड़ाव में राजपूताना, आवास विकास, पुरानी तहसील के लोगों को पानी से निजात दिलाने के लिए एक नए ट्यूबवेल लगाने की स्वीकृति दी गई थी, जिसके अंतर्गत बोरिंग का कार्य शुरू हो गया है। आज उन्होंने इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि

वार्डवासियों को पानी पीने की कोई समस्या नहीं होगी और उन्हें पानी भरपूर मात्रा में मिलेगा। साथ ही प्रदेश सरकार के जल संचय और जल ही जीवन का जो सपना है, वह भी साकार होगा। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय जनता व पार्षदों को भी बधाई दी। वहीं पार्षद नितिन त्यागी ने कहा कि आज विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा भूमि पड़ाव में बोरिंग कार्य का उद्घाटन किया गया है। इससे 3 वार्डों के लोगों को पानी से राहत मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि महापौर गौरव गोयल झूठे हैं और उन्होंने उद्घाटन से पहले ही अफवाह फैला दी कि यहां जो भूमि पड़ाव में बोरिंग का कार्य हो रहा है, यह सब उनके प्रयासों से। उन्होंने इसका खंडन किया और कहा कि इस ट्यूबवेल को स्वीकृत कराने के लिए उन्होंने रात दिन कड़ी मेहनत की और शासन स्तर तक के अधिकारियों से पत्राचार किया और उनकी मेहनत रंग लाई। उन्होंने इसके लिए 2018 में जल संस्थान को आवेदन किया था, जो कार्य आज पूरा हो पाया है। वहीं उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में एक नाला भी स्वीकृत हुआ है, इसके अलावा दो और अन्य जगह नालों का निर्माण होना है, जिसका श्रेय भी महापौर गौरव ले रहे हैं। क्योंकि वह सिर्फ जनता से झूठे वादे करते हैं और कार्यों में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। यही कारण है कि आज तक उन्होंने शहर के लिए कोई विकास नहीं किया। वही जल संस्थान के एई अरुण कुमार सोनी ने कहा कि यहाँ ट्यूबवेल के बोरिंग का कार्य हो रहा है और इसके लगने से लोगों को पानी से राहत मिलेगी। क्योंकि यह ट्यूबवेल पिछले लंबे समय से खराब पड़ा था ओर लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता था। लेकिन अब इन वार्डों के लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा, पार्षद नितिन त्यागी, चारु चंद्र, एई अरुण कुमार सोनी, जेई हिमांशु त्यागी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share