रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने बीडीसी पूर्णिमा त्यागी के प्रस्ताव पर 9 लाख 93 हजार रुपये से बनी इंटरलाॅकिंग टाईल्स सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए विधायक ममता राकेश ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का जाल फैलाना उनकी प्राथमिकता हैं, यहां काॅलोनी मंे लोगों को समस्या हो रही थी और इस संबंध में बीडीसी पूर्णिमा त्यागी के प्रतिनिधि अंकित त्यागी द्वारा उन्हें एक प्रस्ताव दिया गया था, जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया और सड़क का निर्माण कराया ताकि काॅलोनीवासियों को आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि अंकित त्यागी ने कहा कि जनता ने उन पर जो विश्वास चुनाव के दौरान जताया था, उस पर वह पूरी तरह खरा उतरने का काम करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र में इसी प्रकार अन्य सड़कें व कार्य कराये जायेंगे ताकि ग्रामीण इनसे लाभान्वित हो सके। इस दौरान उन्होंने विधायक ममता राकेश के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। साथ ही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विधायक का हृदय से आभार प्रकट किया। इस मौके पर रमेश चंद्र त्यागी, मेहरचंद त्यागी, मनुदत्त त्यागी, कन्हैया, विशाल त्यागी, साधूराम मुखिया, अर्जुन पाल, मोनू पाल, नितिन पाल, टीनू त्यागी, चंचल त्यागी, नीशू त्यागी, गौरव त्यागी आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।