रुडकी। ( आयुष गुप्ता ) कोटवाल आलमपुर जिपं सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी दीपक मास्टर का चुनावी अभियान लगातार तेजी के साथ आगे बढ़ रहा हैं। उन्हें जिताने के लिए कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र जाती जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। उनके द्वारा गांव-गांव जाकर नुक्कड़ सभाएं की जा रही हैं और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी दीपक मास्टर के समर्थन में वोट की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह भी कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं, जिस प्रकार से आप लोगों ने मुझे अपना जीत के रुप में आशीर्वाद दिया, उसी के अनुरुप दीपक मास्टर को भी जिताने का काम करें, ताकि दोनों जनप्रतिनिधि मिलकर इस क्षेत्र को विकास के मामले में आगे बढ़ा सके। वहीं कांग्रेसी नेता अवनीश चौधरी ने भी लोगों से दीपक मास्टर के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दीपक मास्टर बेहद ईमानदार, मृदुभाषी और शिक्षित प्रत्याशी हैं, क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें जीत के रुप में एक मौका अवश्य दें, ताकि इस क्षेत्र का चहंुमुखी विकास हो सके। वहीं प्रत्याशी दीपक मास्टर ने सभी से हाथ जोड़कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि एक मौका जीत के रुप में उन्हंे मिला, तो वह इस जिपं क्षेत्र को विकास के मामले में आगे लेकर जायेंगे और यहां कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। इस दौरान सभी ने विधायक वीरेन्द्र जाती जिंदाबाद, अवनीश चौधरी जिंदाबाद, दीपक मास्टर जिंदाबाद के नारे लगाये और उन्हें जीत का आश्ीर्वाद दिया।