कलियर।
मरीजों की सुविधा के लिए कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कलियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को विधायक निधि से एंबुलेंस भेंट की है। जिसे विधायक ओर ईमलीखेडा प्रभारी डॉक्टर दिली रमन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कलियर चिकित्सा प्रभारी ने विधायक से हज हाऊस या अन्य स्थान पर दो कमरों की मांग की जिससे तीसरी लहर आने की सम्भवना को देखते हुए आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए उसमें सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा सकें और लोगों को समय से उपचार मिल पाए। शुक्रवार को पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद, डॉ. दिली रमन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिरान कलियर में विधायक निधि दी गई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि नई एंबुलेंस के आने से कोविड मरीजों को आसानी से एंबुलेंस उपलब्ध हो होगी। यह एंबुलेंस आधुनिक तकनीक से लैस है।उन्होंने कहा कि एम्बुलेन्स सुविधा मिलने से मरीज अब आपात स्थिति में भी समय पर अस्पताल पहुंच पाएंगे और उनकी जान बच पाएगी। उन्होंने बताया कि ईमलीखेडा, पिरान कलियर और मरगुबपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में एक-एक एबुलेंस दी गई। जल्द ही मरगुबपुर और ईमलीखेडा में एबुलेंस उपलब्ध हो जायेगी। ईमलीलखेडा प्रभारी दिली रमन ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। हमें अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है। दो गज की दूरी, मास्क पहनना और बार-बार हाथ धोते रहना, तब तक जरूरी है। जब तक कोरोना बीमारी जड़ से खत्म ना हो जाये। इस दौरान डॉ. सरफराज, फार्मासिस्ट जमशेद अली, नैन सिंह, सौरभ कुमार, सुनील कुमार, मोनी शर्मा, शाहिल राणा, जगपाल सिंह, इसरार शरीफ, सभासद नाज़िम त्यागी, सुभाष सैनी, नोमी मियां, शाहजाद अंसारी, सफीक मलिक, फरीदा, सैय्याद मास्टर, फरीदा, अकरम मालिक, अहमद अली आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share