कलियर। ( आयुष गुप्ता ) कलियर में दोनों गंगनहरो के बीच क्षतिग्रस्त सड़क ओर पुल का विधायक हाजी फुरकान अहमद ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और सड़क निर्माण कार्य को उर्स पहले पूरा करने के निर्देश दिए।
बुधवार को विधायक हाजी फुरकान अहमद और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल शर्मा ने दोनों गंगनहरो के बीच क्षतिग्रस्त सड़क और पुल के गड्ढों का निरीक्षण किया और अधिकारी को कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा 26-27 सितंबर से दरगाह साबिर पाक का उर्स शुरू होने जा रहा है। उर्स की तैयारी को देखते हुए दोनों गंगनहरो के बीच क्षतिग्रस्त सड़क और पुल पर बने गड्ढों को भरने को कहा गया है और अधिकारियों को सभी कार्य उर्स से पहले पूर्ण करने को कहा गया है। इस दौरान सभासद नाजिम त्यागी, गुलशाद सिद्दीकी, इस्तेकार प्रधान, इसरार शरीफ, कल्लू त्यागी, इंतजार राणा, सलीम पीरजी, कासिम खान, पप्पू पीरजी, शफीक मलिक, आजाद ठेकदार आदि मौजूद रहे।
