रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर में देश-विदेशों से जायरीनों के आने का सिलसिला जारी है। इसी बीच साबिर साहब के दीवाने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सालाना उर्स में शिरकत करने आ रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद साबिर पाक के 754वें उर्स को लेकर जायरीनों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज साबिर साहब के 754वें उर्स में निशुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद ने किया। कैम्प में रोगियों को निःशुल्क दवाई वितरित की गई। रोगियों ने अपने-अपने रोगों से संबंधित दवाओं को प्राप्त कर शिविर का लाभ उठाया। शिविर में कई तरह के रोगी एवं बच्चे व महिला रोगियों को समुचित उपचार एवं सलाह दी गई। सैयद साजिद अली मियां रामपुर, सैयद मखदूम मियां, सैयद काब मियां द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए रोगियों को जागरूक किया गया। शिविर में सेकड़ों रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको निशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर के आयोजकांे ने निशुल्क दवाई बांटी। इस मौके पर कलियर विधायक फुरकान अहमद ने निःशुल्क कैम्प लगाने वालों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोगों को इससे सुगम इलाज मिलेगा। लोग स्वस्थ रहेंगे, तो समाज और देश भी स्वस्थ रहेगा। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता रहना चाहिए जिससे बाहर से आने वाले जायरीन एक पैगाम लेकर वापस जायें। इस तरह के निशुल्क कैम्प से बाहर से आने वाले जायरीनों को काफी लाभ मिलेगा।